खुशखबरी : मोदी सरकार ने बिहार को दिया फिर एक तोहफा !
स्मार्ट सीटी के पहली लिस्ट में बिहार के एक भी शहर का नाम नहीं था। मगर कल जारी हुए 13 शहरों के दुसरे लिस्ट में एक नाम बिहार के शहर का भी है।
सिल्क सिटी भागलपुर बनेगा बिहार का पहला स्मार्ट सिटी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को लखनऊ, भागलपुर, रांची, इंफाल तथा वारंगल सहित 13 और शहरों को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने की घोषणा की।
सभी शहरों का चयन फास्ट ट्रैक कंपटीशन के आधार पर किया गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने वालों शहरों की घोषणा की।
गौर हो कि केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा किया था। इस योजना के तहत दूसरे चरण में 23 शहरों की दावेदारी में से 13 के नामों का ऐलान कर दिया गया। अगले दो सालों में इस योजना के तहत 40-40 शहरों का चयन रैंकिंग के आधार पर होगा। फास्ट ट्रैक कंपटीशन के जरिए सभी शहरों को अपनी रैकिंग सुधारने का मौका दिया जा रहा है।
13 शहरों की सूची इस प्रकार है:
1- लखनऊ, 2- वारंगल, 3- धर्मशाला, 4- चंडीगढ़, 5- रायपुर, 6- न्यू टाउन कोलकाता, 7- भागलपुर, 8- पणजी, 9- पोर्ट ब्लेयर, 10- इंफाल, 11- रांची, 12- अगरतला, 13- फरीदाबाद