आप न्यूज़ लिखते हैं या किसी तरह का आर्टिकल या फिर बिहार की अनछुई बातों को उजागर करना चाहते हैं, चाहते हैं प्रतिभाओं को सबके सामने लाना या फिर समाज की किसी कुरीति पर अपनी कलम से चोट करना, किसी का बिहारी कनेक्शन दिखाना चाहते हों या फिर बिहार की स्मिता को प्रकाशित करने में अपना सहयोग देना तो आपको इससे अच्छा अवसर फिर कहाँ मिलेगा!
‘अपना बिहार’ दे रहा है न्योता आपको बिहार के दिलों से डायरेक्ट जुड़ने का। जी हाँ! अब आप भी लिख सकते हैं अपना बिहार के लिए कंट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़कर।
इसके लिए बस ये फॉर्म भरना होगा। हमारी टीम गहन जाँच के बाद चुनेगी कंट्रीब्यूटरस और फिर आप तैयार होंगे अपना बिहार की वेबसाइट से जुड़कर अपनी बात लाखों लोगों तक पहुँचाने के लिए। जिन कंट्रीब्यूटर का www.aapnabihar.com पर २४ लेख प्रकशित हो जायेगा, उन्हें ‘अपना बिहार पत्रकारिता प्रशिक्षण प्रमाणपत्र’ दिया जायेगा|
जितनी जल्दी हो सके ये फॉर्म भरें या किसी योग्य व्यक्ति तक इसे पहुँचाने में सहयोग करें। बिहार के लिए बातें करने वाले जितने अधिक लोग होंगे, बिहार की चमक उतनी बढ़ेगी!