बिहार की विधायक राज्य के लिए जीत रही है गोल्ड मेडल पंजाब के पटियाला में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रविवार को श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह उनका दूसरा गोल्ड मेडल है – इससे पहले श्रेयसी ने वूमेन ट्रैप में 10 दिन पहले भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।
श्रेयसी सिंह निशानेबाजी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था।
हालांकि राजनीति में आने के बाद लोगों को लग रहा था कि श्रेयसी खेल से सन्यास ले लेगी मगर सभी अनुमान को गलत साबित करते हुए – श्रेयसी, सदन में विधायक और खेल मैदान में खिलाड़ी की भूमिका को बखूबी निभा रही है और बिहार का नाम रौशन कर रही है।
विधायक बनने के बाद श्रेयसी सिंह ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में महिला ट्रैप टीम में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा जनवरी में आयोजित ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया।