पेट्रोल के दाम बढ़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सलाह दिया था कि लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vahicle) का उपयोग करना चाहिए| उनके इस बयान पर विपक्ष ने काफी बवाल किया था| इसी बीच नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के संवाद भवन में हरी झंडी दिखाकर 82 नए बस सुविधा की शुरुवात की, जिसमें से 12 बसें इलेक्ट्रिक (Electric buses in Bihar) है| वहीं 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसें शामिल हैं|
यानी बिहार के सड़कों पर अब 12 इलेक्ट्रिक बसें दिखने शुरू हो चुके हैं| जिस बिहार में कभी बिजली की भयंकर कमी थी, वहां यह एक बड़ा बदलाव है|
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन सचिव का यह दावा है कि अब राज्य की जनता सस्ती, सुरक्षित और आधुनिक सुविधायुक्त बसों से यात्रा कर सकेंगे| इन बसों की शुरुवात का यही उद्देश्य रखा गया है| इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र के अलावा पटना-मुजफ्फरपुर और पटना-मुजफ्फरपुर के बीच किया जायेगा|
कहाँ चार्ज होगा इलेक्ट्रिक बस?
इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए है| एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बसें 250 किलोमीटर तक चल सकेंगी| प्रथम चरण में 12 इलेक्ट्रिक बसें चलाये जाने के बाद मार्च के अंत तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शरू किया जायेगा|
ये बसें पूरी तरह से प्रदुषणमुक्त होंगी| बस CCTV कैमरे से लैस होंगे| इसके साथ बसे एयर कंडीशन होंगे और उसमें तीन डिस्प्ले लगे होंगे|