नीतीश सरकार ने पहले कैबिनेट मीटिंग में 20 लाख लोगों को रोजगार देने पर लगाई मुहर

कल हुए नीतीश सरकार के पहले कैबिनेट मीटिंग जो फ़ैसले हुए, वह अगर ठीक से लागू हो गए तो बिहार अगले 5 साल में विकास की लंबी छलांग लगाएगा।

पहले ही कैबिनेट मीटिंग में नीतीश सरकार ने अपने प्रमुख चुनावी वादे को पूरा करने पर मुहर लगा दिया है। उ

प्रमुख वादों में से एक है राज्य के 20 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना।

वैसे तो 20 लाख रोजगार (20 lakh employment in Bihar) सृजन का मामला जेडीयू के घोषणापत्र में नहीं था। लेकिन नीतीश कुमार ने इस विषय पर फैसले के जरिए अपनी मंशा साफ कर दी है कि एनडीए के घटक दल पूरी तरह से एक साथ हैं।

राज्य में 20 रोजगार के अवसर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में सृजित किया जाएगा। इसके लिए सरकार स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता पर विशेष जोड़ दिया जाएगा। अलग से “स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता विभाग” (Skill Development and Entrepreneurship Department) का भी गठन किया जाएगा।

युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख की राशि

युवाओं को व्यवसाय के लिए 5 लाख तक अनुदान और एक फीसीदी ब्याज पर 5 लाख तक का लोन भी दिया जाएगा। वहीं महिलाओं के लिए 5 लाख के लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।

AapnaBihar: