उत्तर बिहार में कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी खबर है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार एसकेएमसीएच (SKMCH Hospital) में टाटा मेमाेरियल सेंटर, मुंबई की यूनिट हाेमी भाभा कैंसर हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में 4 फरवरी 2021 से मरीजाें काे भर्ती कर विधिवत इलाज शुरू हाे जाएगा।
इस अस्पताल में फिलहाल 50 मरीजों का भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा। यहां उन्हें किमोथेरेपी समेत अन्य सुविधाएं भी मिल पायेगी। इसके लिए बेंगलुरू में 50 बेड का मॉड्यूलर हाउसिंग सिस्टम बनाया जा रहा है। जिसे जनवरी तक यहां लगा दिया जाएगा।
वैसे यह पहेल से ही 50 मरीजों के ओपीडी चल रही है और डॉ रविकांत के नेतृत्व में 24 लोगों की टीम काम कर रही है। इसके साथ यहां कैंसर मरीजों के दर्द निवारण की दावा मार्फिन भी दी जा रही है।
गौरतलब है कि यहां एक बार अस्पताल शुरू हो जाने के बाद यहां रेडियोथेरेपी की भी सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए अभी 200 करोड़ का आवंटन किया गया है। जिसके तहत 100 बेड की व्यवस्था विकसित की जानी है। इसके अलावा 100 करोड़ रुपए और मांगे गए हैं जिससे यहां शोध और अन्य तरह की सुविधाएं विकसित की जाएगी।