आखिरकार एनडीए में सीटों में भी सीटों का बटवारा हो गया। संयुक्त प्रेस वार्ता में आज नीतीश कुमार ने घोषणा किया है कि एनडीए गठबंधन के तहत जदयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, वहीं बीजेपी 121 सीटों पर अपना उम्मीदवार देगी।
इसमें जीतनराम मांझी की हम पार्टी को जदयू अपने कोटे से सीट देगी, वही बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी के विकासशील इंसान पार्टी को सीट देगी।
सीटों के घोषणा से साफ है कि बीजेपी इस बार लगभग बराबरी के साथ लड़ेगी। अगर कुल मिलाकर देखें तो जदयू सिर्फ एक सीट ज्यादा बीजेपी से ले पाई है। मगर खबर आ रही है कि वीआईपी का रजिस्टर्ड सिंबल नहीं होने के कारण वीआईपी के कैंडिडेट बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी बिहार में जदयू से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।