मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मां के शव के पास खेलते इस बच्चे को शाहरुख़ खान की मदद

बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन का एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक मासूम और अबोध बच्चा अपनी माँ के मौत से अनजान, मृत पड़े शरीर पर चादर ओढ़ा रहा था| विडियो देखकर लोगों का दिल दहल गया था| आरोप है कि महिला की मौत श्रमिक ट्रेन में गर्मी के कारण हो गया| उसके मौत के बाद दो बच्चें अनाथ हो गयें|

विडियो वायरल होने के बाद पुरे देश से प्रतिक्रिया आई| इसके साथ कई लोगों ने उन दो अनाथ बच्चें की मदद की भी बात कही| उन्हीं लोगों में अब एक नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान का नाम भी सामिल हो गया है|

पहले ही अपने पिता को खो चुके वे दो बच्चें, माँ के मौत के बाद बिलकुल अनाथ हो गये हैं| अभी दोनों बच्चें अपना दादा-दादी के देख रेख में हैं| शाहरुख़ खान की संस्था मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद और वित्तीय सहायता की पेशकश की है|

शाहरुख खान ने अपने मीर फाउंडेशन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, “आप सब लोगों का शुक्रिया जो आपने इस बच्चे से हमें मिलवाया| हम प्रार्थना करते हैं कि वह अपने माता-पिता को खोने के दर्द को सहन कर सके| मैं जानता हूं कैसा महसूस होता है…हमारा प्यार और साथ इस बच्चे के साथ है|”

ज्ञात हो कि वायरल विडियो में मृत पड़े महिला का नाम अरविना खातुन था औए वे 35 वर्ष की थी| महिला बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली है और अपने दो बच्चों के साथ वे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंची थी| अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर ट्रेन 4 दिन में पहुंची थी, बताया जा रहा है कि ट्रेन में गर्मी और पानी के कमी के कारण उस महिला की मौत हो गयी|

AapnaBihar: