बिहार के इस गाँव से दिख रहा है नेपाल का माउंट एवेरेस्ट, घर से दिख रहा खुबसूरत नजारा

एक महीने से भी ज्यादा से बिहार समेत देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है| इसके कारण न सड़कों पर गाड़ी चल रही है और न ही कोई कारखाना चल रहा है| इसके कारण अर्थव्यवस्था को तो काफी नुकसान पहुँच रहा है मगर देश में पर्यावरण की स्थिति काफी बेहतर हो गयी है| वायु प्रदुषण का स्तर काफी निचे आ गया है|

यही कारण है कि नेपाल के साथ बॉर्डर शेयर करने वाले बिहार के सीतामढ़ी से नेपाल का माउंट एवेरेस्ट दिख रहा है| सीतामढ़ी शहर से समरजीत ने हमें ये तस्वीरें भेजी हैं जिसमें एवेरेस्ट कि पहारी साफ़ देखा जा सकता है| कहा जा रहा है कि 1970 के बाद पहली बार सीतामढ़ी एवेरेस्ट दिख रहा है|

बिहार के सीतामढ़ी में ही हुआ था माता सीता का जन्म| क्लिक कर पढ़े सीतामढ़ी का इतिहास

इसके अलावा भारतीय वन सेवा में कार्यरत IFS प्रवीण कासवान ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है| उन्होंने लिखा कि सिंहवाहिनी गांव के लोग अपने घर से ही माउंट एवरेस्ट देख पा रहे हैं|

सीतामढ़ी के सिंहवाहिनी गांव के मुखिय ने भी सोशल मीडिया पर ख़ुशी जाहिर करते हुए यह तस्वीर जारी की| “हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपनी छत से माउंट एवरेस्ट देख सकते हैं. प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है. नेपाल के नज़दीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी कभी दिख जाते थे. असल हिमालय के दर्शन अपने गांव से आज पहली बार हुए|”

 

 

AapnaBihar: