Special Train: आज 19 ट्रेनों से 23 हज़ार मजदूर बिहार आ रहे हैं, देखें टाईम टेबल

बिहारी मजदूरों को बिहार लाने कस सिलसिला जारी है| हर रोज लगभग 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों और छात्रों को लेकर बिहार पहुँच रही है| आज भी 19 ट्रेने 23 हज़ार यात्रियों को लेकर बिहार आ रही है| ये रेलगाड़ी राज्य के 13 अलग-अलग जिलों में आएगी|

आज आने वाली ट्रेनों की सूची

पटियाला से सुपौल- 5.30pm

बीबीनगर से गया 6am

मलुर से दानापुर- 7am

तिरुप्पुर से मुज़फ़्फ़रपुर- 10am

आगरा केंट से बरौनी- 11am

नागपुर से दरभंगा-11.15am

जालंधर सिटी से छपरा-4.30am

कोव्वुरू से बरौनी-8.30am

अंबाला से मुज़फ़्फ़रपुर- 12.25 pm

लुधियाना से सीतामढ़ी- 7.50 am

रेवारी से अररिया- 12.30 pm

कोटा से समस्तीपुर-3.30pm

मंगलोर से ख़गड़िया- 4.30 pm

नेल्लोर से मोतिहारी- 10.30am

कोव्वुरू से बरौनी-8.30am

अंकलेश्वर से कटिहार- 2.35pm

कोइम्बटोर से गया-5pm

चंडीगढ़ से किशनगंज- 4pm

एलटीटी से भागलपुर- 8.05pm

एलटीटी से सहरसा- 3.04pm

बिहार के सभी लोगों को 7 दिनों में वापस लाये: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बिहार के सभी मजदूर या छात्र जो वापस आने चाहते हैं, उन्हें सात दिनों के अन्दर वापस लेकर आयें| इसके साथ मुख्यमंत्री ने जो लोग बिहार अन्दर ही पटना या अन्य शहरों में फसे हैं, उन्हें भी अपने घर भेजने की व्यवस्था करने को कहा है|

दूसरे राज्यों ने बिना जांच के ही भेज दिया बिहारियों को

प्रवासी मजदूर जिस राज्य में जाकर अपनी मेहनत से इनके अर्थव्यवस्था को चलाते है, उन्होंने इनके जान से खिलवार करते हुए उनके जांच के बिना ही बिहार भेज दिया| इसका परिणाम ये रहा कि इनमें से अब तक 150 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं| इसमें सबसे अधिक 41 एनसीआर दिल्ली से आये लाेग हैं| महाराष्ट्र से आये 36, गुजरात से आनेवाले 33 लोग, हरियाणा से आये तीन और तेलंगाना से आये 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं|

AapnaBihar: