गुरुवार को तीन श्रमिक ट्रेन अगल-अलग समय पर भागलपुर पहुंचेगी| ये तीनों ट्रेन में एक दिल्ली, दूसरा मुंबई और तीसरा बोरीवली से आ रही है| दिल्ली से आने वाली ट्रेन सुबह 11.35 बजे पहुंचेगी, बोरीवली से आने वाली ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय रात 2.10 बजे निर्धारित किया गया है| इसके अलावा सीएसएमटी (मुंबई) से रात 9.25 बजे ट्रेन पहुंचेगी| इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है|
जानिए कैसे मिलेगा महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले ट्रेनों का टिकट
अगर आप चाहते हैं कि इसके बाद दिल्ली से खुलने वाले स्पेशल ट्रेन का टिकट आपको भी मिले तो इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार द्वारा प्रवासियों को घर जाने के लिए बनाये गये रजिस्ट्रेशन पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर करवाना होगा|
- लिए आपको दिल्ली सरकार के इस वेबसाइट पर जाना होगा – https://delhishelterboard.in
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर लिखा ” Form for collection of information about Inter State movement of Stranded Migrants in Distress” पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा और सबमिट का बटन दावा देना होगा|
नोट: यहाँ ध्यान देनी वाली बात यह है कि वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट का सर्वर डाउन रहता है| मगर रजिस्ट्रेशन के लिए एक मात्र विकल्प है|
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र से बिहार आने के लिए टिकट बुक कराने का प्रक्रिया भी दिल्ली के तरह ही है| मगर इसके लिए आपको इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा – https://covid19.mhpolice.in
अन्य राज्यों के लिए यहाँ क्लिक करें|