बिहार में होगी 4 हज़ार असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली, पहली बार महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

Assistant Professor Job in Bihar, Government job in Bihar, government Job VacancyAssistant Professor Job in Bihar, Government job in Bihar, government Job Vacancy

उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं के लिए बिहार सरकार रोजगार का बड़ा अवसर देने जा रही है| बिहार में 4 हज़ार से ज्यादा पदों पर सहायक प्रोफेसर की बहाली होने वाली है| बिहार सरकार द्वारा कराये जा रहे इस बहाली में खास बात यह कि पहली बार महिलाओं को इसमें 35% आरक्षण का प्रावधान है| जिसमें कमजोर वर्ग से आने वाले महिलाओं को भी यह लाभ मिलेगा |

उच्च शिक्षा निदेशक प्रो रेखा कुमारी ने कहा कि इसमें आरक्षण के सभी नियमों का पालन होगा| उन्होंने कहा कि अगर किसी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर महिला उम्मीदवार नहीं मिलती है, तो फिर वह पद उस कोटि के पुरुष उम्मीदवारों से भरा जायेगा|

ज्ञात हों कि बिहार ने 2016 में ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण देने का प्रावधान किया था|  मगर इन पदों पर उसके बाद बहाली नहीं होने के कारण अबतक महिलाओं को यह लाभ नहीं दिया जा सका है| अब पहली बार असिस्टेंट प्रोफेसर्स की बहाली में महिलओं को 35 प्रतिसत आरक्षण मिलेगा| इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के महिलाओं को भी को भी 10% आरक्षण मिलेगा| हीं, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए तीन प्रतिशत पदों की कुल संख्या की सीटें आरक्षित होंगी|


यह भी पढ़ें: बिहार में 34000 शिक्षकों की बहाली शुरू 


प्रो रेखा कुमारी ने कहा कि एक साल से विश्वविद्यालय ने रोस्टर क्लियर नहीं किया है| सभी विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गये रिक्तियों के अनुसार चार हजार के करीब पद हैं| मगर इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका रोस्टर क्लियर नही होने के कारण इसके संख्या में कमी भी आ सकती है|

Source: Prabhat Khabar

AddThis Website Tools
AapnaBihar:
whatsapp
line