रहें सावधान, बिहार के इन जिलों में भी दिखेगा तूफान ‘एम्फान’ का असर, अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ आने वाला तूफान ‘एम्फान’ का असर बिहार में भी दिखेगा| मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है| मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में हल्की बारिस से लेकर आंधी-तूफ़ान भी आ सकता है|

ज्ञात हो कि मंगलवार को पूर्णिया जिले में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो चुकी है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर शोक जताया है और मृतकों के आश्रितों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश दिया है।

इस तुफान से सबसे प्रभवित होने के असार बिहार की पूर्वी इलाके को लेकर है| वहीं नार्थ वेस्ट बिहार और नार्थ सेंट्रल बिहार में 22 और 23 मई को सीतामढ़ी मधुबनी, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा, वैशाली , शिवहर , समस्तीपूर ,ईस्ट चंपारण, सिवान ,सारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सुपौल ,पटना ,गया, नालंदा, शेखपूरा, बेगूसराय , लखीसराय , नवादा अररिया , मधेपुरा किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया , में आंधी- तूफान और गरज के साथ बारिश के आसार हैं।

इसके अलावा भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद , अरवल, बक्सर ,भोजपुर, रोहतास  के साथ सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया जिले में बारिस का अनुमान है|

AapnaBihar: