आज 25 विशेष ट्रेनों से 34 हज़ार लोग आयेंगे बिहार, 267 और ट्रेनों का शिड्यूल हुआ तय

श्रमिक स्पेशल ट्रेन, Shramik Special Train, special train for migrants, Railway , bihari migrantsश्रमिक स्पेशल ट्रेन, Shramik Special Train, special train for migrants, Railway , bihari migrants

टश्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार लाने का सिलसिला और तेज हो गया है| आज 34 ट्रेनों से 51 हजार लोग आएंगे| बुधवार को 34,600 लोगों को लेकर 25 विशेष ट्रेनें बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंची|

आज आने वाले ट्रेन में सबसे अधिक यात्री गुजरात और महाराष्ट्र के हैं, जहाँ से पांच-पांच ट्रेनें आ रही है| इसके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु और हरियाणा से तीन-तीन ट्रेनें आ रही है| इसके अलावा पंजाब, केरला, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश से भी ट्रेन आ रहे हैं|

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आने वाले दिनों के लिए 267 और ट्रेनों का शिड्यूल भी तय हो गया है।


यह भी पढ़ें:  गांधी सेतु का एक लेन लोहे से बनकर हुआ तैयार, इस दिन से दौड़ेगी गाड़ियाँ


आज आने वाली ट्रेन दानापुर, मधुबनी, मोतिहारी, बेतिया, मजफ्फरपुर, गया, बांका, सीवान, अररिया, हाजीपुर, कटिहार, पूर्णियां, बरौनी, भागलपुर और सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी|

प्रत्येक स्पेशल ट्रेनों में 400 से 1500 आ रहे हैं| स्टेशन पर उतरने के बाद सभी मजदूरों को बसों से उनके प्रखंड में बने क्व़ारंटीन सेंटरों में ले जाया जायेगा| जहाँ उनको 21 दिन क्व़ारंटीन में गुज़रना होगा| उसके बाद बिहार सरकार उन्हें रेल किराया के अलावा 500 रूपये देकर अपने घर भेज देगी|

बिहार में कोरोना के मामले बढ़े

बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना का संक्रमण फ़ैल चुका है| बुधवार को भी 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी| अब बिहार में कोरोना के कुल मामले 932 पहुँच गए हैं| बीते कुछ दिनों से दूसरे राज्यों से बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों का कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आ रहा है| जिसमे सबसे अधिक वे मजदूर है जो दिल्ली या दिल्ली एनसीआर से लौटे हैं| इसके अवला महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और हरियाणा के भी कई मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं|


यह भी पढ़ें: आईआईटी पटना कर रहा है डॉक्टरों के लिए एडवांस PPE किट का निर्माण


AddThis Website Tools
AapnaBihar:
whatsapp
line