Patna University Admission 2020: पीयू में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

Patna College, JNU, NAAC RANKING, Patna University, BiharPatna College, JNU, NAAC RANKING, Patna University, Bihar

बिहार के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) में नये शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है| आज से 2020-21 सत्र में एडमिशन प्रक्रिया से शुरु हो रही है| यूजी (Under Graduate) , पीजी (Post Graduate), सेल्फ फाइनेंस, वोकेशनल आदि सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 20 जून तक किये जा सकते हैं| इसके बाद 28 जून से प्रवेश परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा जो 18 जुलाई तक चलेगा| नए अकादमिक सत्र की कक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होंगी।

पहली बार यूनिवर्सिटी साइंस, कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज के रेगुलर मास्टर कोर्सेज में एंट्रेंट टेस्ट की छूट देने जा रही है। इन कोर्सेज में इस बार दाखिला बैचलर डिग्री में प्राप्तांकों के आधार पर मिलेगा। जबकि एमबीए में कैट के स्कोर कार्ड पर इंटरव्यू के माध्यम से एडमिशन होगा| वहीं, स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के जरिये होगा|

एडमिशन फॉर्म भरने और इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट जाकर देखें| http://puonline.co.in/https://www.patnauniversity.ac.in/ पर जाकर पीयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीयूसीइटी) के लिए फॉर्म भर सकते हैं|

इसके लिए 300 रुपये के फ़ीस देने होंगे| अगर एक साथ एक से ज्यादा संकाय में आवेदन करना चाहते हैं तो सबके लिए अलग-अलग फ़ीस देने होंगे|

पीयू ने हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया में भी इसबार बदलाव किया है| अब स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के दौरान ही हॉस्टल लेने यां न लेने का आप्शन मिलेगा| टेस्ट के बाद तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार हॉस्टल की आवंटन कर दिया जायेगा|

 

AddThis Website Tools
AapnaBihar:
whatsapp
line