GATE Result 2020: बेगूसराय के गौरव और एनआईटी पटना के आभाष बने ऑल इंडिया टॉपर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने शुक्रवार को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE), 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। आइआइटी दिल्ली की ओर से सभी 25 विषयों में टॉपरों की सूची जारी की गई है। इसमें बिहार के बेगुसराय जिले से गौरव कुमार और एनआईटी पटना (NIT Patna) से आभाष राय ने पूरे देश में टॉप किया है|

 ‘जब मुझे मुझे आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के डायरेक्टर का फोन आया और उन्होंने बधाई दी कि आपने गेट की परीक्षा टॉप की है तब मुझे विश्वास ही नही हुआ. मैं तकरीबन 2 मिनट तक कुछ बोल ही नहीं पाया| फिर उन्होंने कहा कि आधे घंटे के बाद ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का रिजल्ट जारी होगा, उसमें अपना नाम देख लेना| थोड़ी देर के बाद जब रिजल्ट आया तो मैंने देखा कि गेट की ऑल इंडिया इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मेरा पहला स्थान था, तब मुझे विश्वास हुआ”.

यह बातें गेट की परीक्षा में आॅल इंडिया टॉप करने वाले छात्र आभाष राय ने कही|

आभाष (बाएं) और गौरव (दाएँ)

आभाष एनआईटी पटना में अंतिम वर्ष के छात्र हैं| एनआईटी पटना के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहते हैं| टॉप होने की जानकारी जब उनके साथ रहने वाले छात्रों को मिली तो उन्होंने जमकर खुशियां मनाई| बता दें कि इस बार गेट की परीक्षा को आईआईटी दिल्ली ने ऑर्गनाइज किया था, जिसमें अलग अलग ब्रांच का परीक्षा लिया गया| आभाष राय ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आॅल इंडिया टॉपआल (All India Top) किया है| आभाष ने ये सफलता अपने पहले ही प्रयास में पाई है|

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बेगूसराय के गौरव को मिला प्रथम स्थान

गेट परीक्षा, 2020 में बेगूसराय के गौरव कुमार को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में देश में प्रथम स्थान मिला है। गौरव बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस गांव निवासी फुलेंद्र कुमार व वीणा देवी के पुत्र हैं। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में उन्हें पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। गौरव को 76.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। गौरव ने मैट्रिक परीक्षा विकास विद्यालय, डुमरी से पास की जबकि इंटर की पढ़ाई बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल, बेगूसराय से की है। उन्होंने आइएसएम, धनबाद से इंजीनियरिंग करने के बाद गेट की परीक्षा दी थी।

AapnaBihar: