रणजी ट्राफी: बिहार ने मात्र 84 रन पर ही अरुणाचल प्रदेश को कर दिया ऑल आउट

पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरे रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बिहार ने मात्र 84 रन पर ही अरुणाचल प्रदेश को ऑल आउट कर दिया है।

आखिरी खबर मिलने तक बिहार की ओर से आशुतोष अमन को 04 और विवेक को 03 विकेट मिले हैं। जवाब में खेलने उतरी बिहार ने 21 ओवर में बिना विकेट खोए 93 रन बना लिए हैं। इंद्रजीत 50 और कुमार रजनीश 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बिहार की टीम से आशुतोष अमन ने 4 विकेट लिए, विवक ने तीन विकेट झटके, रेहान खान ने दो विकेट और समर कादरी ने एक विकेट लिए|
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का आज से चौथा मुकाबला हो रहा है| इस मुकाबले में राजधानी के मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीम आमने-सामने है| बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था|
इसके पहले बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में सिक्किम को 395 रनों से हराया था| पूरे मैच में 10 विकेट लेने वाले अमन ने दूसरी पारी में भी 22 रन देकर 5 विकेट झटके थे| बिहार रणजी टीम को 42 साल के बाद अपनी धरती पर जीत मिली थी|
AapnaBihar: