बिहार के लोगों के लिए छठ पर्व का एक अलग ही महत्व है| गरीब हो या अमीर, छठ को लेकर लोगों की आस्था एक सामान होता है| लोग चाहे देश के किसी कोने में हो मगर छठ पूजा में उनका घर लौटने की पूरी कोशिश होती है| घर वालें भी पूरा वर्ष छठ पर अपनों का घर आने का इंतज़ार करते हैं| मगर हर साल बहुत से लोग ट्रेन का टिकट नहीं मिलने के कारण घर नही आ पाते हैं|
इसबार फिर भारतीय रेलवे त्योहारों को लेकर कई स्पेशल ट्रेने चलाने जा रही है| इसबार रेलवे का दावा है कि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी| रेल यात्रियों को दिल्ली से पटना, मुजफ्फरपुर, जयनगर, दरभंगा आदि स्टेशनों तक आने-जाने में दिक्कत नहीं हो| इसको लेकर पूमरे प्रशासन सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगा|
ट्रेन संख्या 04022/04021 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी स्पेशल : पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04022 आनंद विहार-पटना एसी स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से रात्रि 12:10 बजे चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 04021 पटना-आनंद विहार एसी स्पेशल 20 अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से शाम 7:35 बजे खुलेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, इलाहाबाद, कानपुर व गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
04044/04043 आनंद विहार-गया-आनंद विहार स्पेशल : 04044 आनंद विहार-गया ट्रेन 4 से 18 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से रात्रि 12:10 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन 04043 गया-आनंद विहार स्पेशल 4 से 18 तक रविवार को गया से रात्रि 11:20 में खुलेगी. डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, इलाहाबाद, कानपुर व गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल : 04002 आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से शाम 4:55 बजे खुलेगी. वहीं 04001 भागलपुर-आनंद विहार 19 अक्तूबर से 16 नवंबर तक शुक्रवार को भागलपुर से शाम 05:30 में खुलेगी. सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जं, इलाहाबाद, कानपुर रुकेगी.
04042/04041 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एसी स्पेशल : ट्रेन संख्या 04042 आनंद विहार-जयनगर एसी स्पेशल 16 अक्तूबर से 20 नवंबर तक सोमवार को आनंद विहार से रात्रि 12:10 बजे खुलेगी. वहीं, 04041 जयनगर-आनंद विहार एसी 17 अक्तूबर से 21 नवंबर तक बुधवार को जयनगर से दिन के 1:35 में खुलेगी. यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जं, इलाहाबाद, कानपुर व गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
04024/04023 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल : 04024 दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल 5 से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से दिन के 11:15 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल 06 से 16 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा से दिन के 12:00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
04404/04403 नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली एसी स्पेशल : ट्रेन संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल 16 अक्तूबर से 16 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को नयी दिल्ली से शाम 7:25 में खुलेगी. वहीं, 04403 बरौनी-नयी दिल्ली एसी स्पेशल 17 अक्तूबर से 17 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को बरौनी से रात्रि 9:35 बजे खुलेगी. यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद में रुकेगी.
04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल : 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 अक्तूबर से 17 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को दिल्ली से दिन के 1:45 बजे खुलेगी. वहीं 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली 18 अक्तूबर से 18 नवंबर तक गुरुवार व रविवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी. हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, थावे, तमकुही रोड़, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद रुकेगी.