विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, सिक्किम को 292 रनों से हराया

Pragyan Ojha, Bihar Cricket Team, Ranji TeamPragyan Ojha, Bihar Cricket Team, Ranji Team

कहते हैं आगाज़ अगर अच्छा हो तो अंजाम भी बेहतर होता है| भारतीय क्रिकेट में बिहार का लम्बे समय बाद वापसी हुई और आते ही रिकॉर्ड जीत दर्ज कर लोगों को चौका दिया| बिहार क्रिकेट टीम के लिए इस से बेहतर आगाज क्या होगा!

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार को बड़ी जीत मिली है| मैच में बिहार ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है| सिक्किम के साथ खेले गए मैच में बिहार ने विशाल स्कोर खड़ा किया| जबकि जवाबी बल्लेबाजी में सिक्किम मात्र 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई| बिहार ने इस मैच को 292 रनों से जीत लिया है|

टूर्नामेंट के इतिहास में रन के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है|

इससे पहले पिचले सेशन में बड़ौदा की टीम ने असम को 279 रनों के बड़े अंतर से हराया था| इस टूर्नामेंट के अन्य मैचों में उत्तराखंड ने मेघालय की टीम पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की| वहीं, नगालैंड की क्रिकेट टीम ने मणिपुर को नौ विकेट से शिकस्त दी| बिहार की टीम का कप्तान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा को बनाया गया है|

बिहार की ओर से इस मैच में मोहम्मद रहमत उल्लाह ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रहमत उल्लाह के 156 रनों के अलावा इनफॉर्म बल्लेबाज बाबुल कुमार ने भी जमकर बल्ले का रंग जमाया। बाबुल ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रहमत उल्लाह ने 103 गेंदों पर 10 चौके और आठ छक्के जबकि बाबुल ने 112 गेंदों पर 13 चौके लगाए। रोहित राज ने 30 और विकास रंजन ने 23 रन बनाए। सिक्किम के लिए पदम लिंबू और भुषन सुबा ने दो-दो जबकि ली योंग लेप्चा ने एक विकेट प्राप्त किए।

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में नागालैंड ने मणिपुर को नौ विकेट से मात दी| मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 144 रन का स्कोर बनाया जिसे नागालैंड ने 34.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया|

नागालैंड के लिए सेदेझाली रुपेरो ने नाबाद 52 और केबी पवन ने नाबाद 50 रन बनाए| नितेश लोचाब ने 41 रन का योगदान दिया|

AapnaBihar:
whatsapp
line