Job in Bihar: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने 4192 पदों पर बंपर भर्तियाँ निकलीं

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर है| बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने बंपर भर्तियाँ निकलीं हैं|  तकनीकी सहायक और लेखापाल के कुल 4192 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें 2096 पदों पर  तकनीकी सहायक और 2096 पदों पर लेखापाल की नियुक्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेजयजल निश्चय योजना के अंतर्गत की जाएंगी। विभाग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं। ये सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अगस्त के बाद होगी। उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है|

आयु सीमा

इन पदों पर 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

टेक्निकल असिस्टेंट के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और अकाउंटेंट के लिए बीकॉम किया होना आवश्यक है.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

आवेदन करने की शुरुआत

16 अगस्त 2018

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharprd.bih.nic.in/recruitment.html पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

AapnaBihar: