भारतीय क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी जैसा सर्वश्रेष्ठ कप्तान देने वाला बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का 18 साल का वनवास आखिरकार अब ख़त्म होगा| बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सत्र 2018-19 के घरेलू मैचों की तिथि घोषित कर दी। इसमें सबसे बड़ी खुशखबरी की बात है कि बिहार सभी टूर्नामेंटों में खेलेगा।
रणजी ट्रॉफी, अंडर-23, अंडर-19, वीमेंस सीनियर, वीमेंस अंडर-23 और वीमेंस अंडर-19 में बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया है| पुरुष कैलेंडर की शुरुआत 17 अगस्त से नौ सितंबर तक चलने वाली दलीप ट्राफी (गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि टूर्नामेंट) के साथ होगी|
इसके बाद विजय हजारे (राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट) टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 20 अक्तूबर तक होगा| रणजी ट्राफी एक नवंबर से छह फरवरी तक खेली जायेगी| रणजी में बिहार के साथ इस ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुदुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड को रखा गया है|
ग्रुप की विजेता टीम नॉकआउट राउंड में प्रवेश करेगी| वहीं विजय मर्चेंट ट्रॉफी, अंडर-16 में बिहार को ईस्ट जोन में रखा गया है| ईस्ट जोन में बिहार के साथ झारखंड, त्रिपुरा, बंगाल, असम व ओड़िशा की टीमें हैं|
पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और बिहार की टीमों के घरेलू क्रिकेट में शामिल होने के बाद सीनियर पुरुष और महिला से लेकर अंडर 16 स्तर (लड़के और लड़कियों) के मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है|
शुरुआत दलीप ट्रॉफी से
बीसीसीआइ द्वारा जारी तिथि के अनुसार, सीनियर पुरुष वर्ग में दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से, विजय हजारे ट्रॉफी वनडे 19 सितंबर से, देवधर ट्रॉफी वनडे 23 अक्टूबर से, रणजी ट्रॉफी लीग 1 नवंबर से, नाकआउट 15 जनवरी 2019 से, ईरानी ट्रॉफी 11 फरवरी 2019 से, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 की शुरुआत 21 फरवरी 2019 से होगी।