ICSE Board Results 2018: पटना की अनन्या बनी ICSE की 10वीं में बिहार टॉपर

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे अपने पोर्टल पर आइसीएसई 10वीं व आइएससी (12वीं) परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिया है| बिहार में इस बार करीब 97 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं|

10वीं के रिजल्‍ट में पटना स्थित सेंट पॉल स्‍कूल की अनन्‍या वाजपेयी को 98.8 फीसदी अंक आये हैं| अभी तक की जानकारी के अनुसार यह राज्‍य में सर्वाधिक है| सेंट पॉल के ही आलाेक रंजन को 98 तथा चंद्रशेखर कुमार को 97.2 फीसद अंक मिले हैं| वहीं बिहार में पटना स्थित सेंट जोसेफ स्‍कूल की अधिकांश छात्राएं उत्‍तीर्ण हैं|

रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं| रिजल्ट एसएमएस पर भी उपलब्‍ध है| इससे पहले पटना जोन के सीआइएससीई से संबद्ध सभी 16 स्कूलों के परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर काफी उत्‍सुकता दिखाई दी| परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी रिजल्‍ट के इंतजार करते दिखे|

वहीं, 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ के तीन छात्र ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं| सीएमएस (लखनऊ) की राधिका चंद्रा, समन वहीद और साक्षी प्रद्युम्न ने 99.50 फीसद अंकों के साथ देश में टॉप किया है| लखीमपुर खीरी की लिपिका अग्रवाल भी 99.50 फीसद अंकों साथ देश में पहले स्‍थान पर हैं|

Source: Prabhat Khabar

AapnaBihar: