JEE Main Result 2018 cbseresults.nic.in – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2018 ( JEE Main Exam Result 2018 ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा के नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर घोषित किए गए हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले सूरज कृष्णा ने जेईई मेन 2018 में टॉप किया है।
खबर के मुताबिक इस बार भी जेईई में बिहार के बच्चों ने कमाल किया है| पटना के अभयानंद सुपर 30 ने इस साल भी अपने प्रदर्शन को जारी रखा है| इस बार अभयानंद सुपर 30 के 29 में से 26 बच्चों ने जेईई मेन परीक्षा पास किया है| अभयानंद ने पहले ही रिजल्ट का दावा कर दिया था| शनिवार को ही जेईई मेन-2018 में शामिल विद्यार्थियों की सूची संवाददाता सम्मेलन में जारी कर दी गई थी। मेंटर अभ्यानंद और कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार ने विद्यार्थियों के नाम, मोबाइल नंबर और पता के साथ-साथ आंसर-की के आधार पर प्राप्त अंकों को भी सार्वजनिक किया। कोऑर्डिनेटरने बताया कि द्वितीय बैच में 29 विद्यार्थी मेन की परीक्षा में शामिल हुए हैं।