लंदन की टेम्स नदी की तरह गंगा नदी के दोनों तरफ फैलेगा पटना

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके बन जाने पर लंदन की टेम्स नदी की तरह पटना शहर का विस्तार भी गंगा नदी के आर-पार होगा। पटना रिंग रोड के एलाइनमेंट में हाजीपुर से सोनपुर और बिहटा से कच्ची दरगाह तक शामिल है, जिससे पटना शहर का विस्तार हो सकेगा।

रिंग रोड चार लेन होगा, जो बिहटा, दनियावां, फतुहा, कच्ची दरगाह, बिदुपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पहलेजा, दीघा ब्रिज, मनेर के बीच होगा।

नंद किशोर यादव

वे बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें कहा कि भूमि अधिग्रहण के अधिकतर कार्य हो चुके हैं। इसके लिए भूमि अधिग्रहण राज्य सरकार करेगी, जबकि सड़क व पुल-पुलियों के निर्माण का खर्च केंद्र उठाएगा। प्रस्तावित रिंग रोड की परिधि में गंगा, गंडक, सोन और पुनपुन नदी आयेगी. इसी प्रकार पटना–बक्सर के बीच फोरलेन का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. तीन भाग की निविदा हो चुकी है. पटना–आरा के बीच भूमि समस्या का निदान हो चुका है।

AapnaBihar: