एक बार फिर दूसरे राज्य में पढ़ रहे बिहार के छात्रों को निशाना बनाया गया है। केरल के क्यूसैट यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की गई है।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि सरस्वती पूजा करने की वजह से कॉलेज के प्रिन्सिपल ने स्थानीय छात्रों के साथ मिलकर बिहार के रहने वाले छात्रों के साथ मारपीट की।
इस मारपीट की घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुएं है। इस निंदनीय घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। उत्तर भारत के लोग वहां लगातार इसको लेकर लगातार प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहें हैं और स्थानीय प्रशासन से कॉलेज के प्रिन्सिपल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस मामले जानकारी जब बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को दी गई तो उन्होंने इसे निंदनीय करार दिया, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पागलपन है और इसको गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्य सचिव को तलब किया, जिसके बाद बिहार के मुख्य सचिव ने केरल के डीजीपी से बात की।