बिहार में इन महिलाओं को मिलेगा प्रति महीने 25 हजार रुपए का गुजारा भत्ता

बिहार सरकार ने तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को नए साल का बहुत बड़ा तोहफ़ा दिया है| बिहार में तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को अब प्रति महीने 25 हजार रुपए गुजारा भत्ता दिया जाएगा| पहले यह राशि 10 हजार रुपए थी| इस फैसले की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान दी।

बिहार में जब 2005 में एनडीए की सरकार बनी तो मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को भरण पोषण के लिए प्रति महीने 10 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया, जिसे अब बढ़ा कर 25 हजार रुपए करने का सरकार ने निर्णय लिया है|

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों की भांति मदरसों से 10वीं व 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करने वालों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी| मान्यता प्राप्त मदरसों में कक्ष, पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, कम्प्यूटर आदि के लिए राज्य सरकार सहायता देगी| वक्फ की भूमि का सर्वे करा कर सरकार उसे अतिक्रमण मुक्त कराएगी और वहां वक्फ कमिटी का कार्यालय, सार्वजनिक पुस्तकालय व बहुउद्देश्यीय भवन आदि का निर्माण कराया जाएगा|

शील मोदी ने कहा कि पहले यह गुजारा भत्ता 10 हजार रुपए था, अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को दिए जाने वाले इस गुजारा भत्ता बिल का सभी राजनीतिक पार्टियों को सहयोग करना चाहिए।

AddThis Website Tools
AapnaBihar:
whatsapp
line