महज 13 वर्ष के उम्र के बिहार के शशांक बने अमेरिकी कंपनी के सीईओ

कहते है काबिलियत किसी उम्र की मोहताज नही होती। और सफलता के बीच किसी प्रान्त ,राज्य ,देश की सीमा आड़े नही आती। यहीं कारण है कि बिहार के 13 वर्षीय शंशाक आज अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ बनने जा रहे है। और एक बार फिर बिहारी हुनर का विश्व स्तर पर प्रदर्शन होने जा रहा है।
यह खबर सुनते ही उनके परिजनों और पूरे जिले में उत्साह जा माहौल है ।
बता दे की शंशाक ने गूगल में कई एंड्रॉयड ऐप को डेवलप कर यह शोहरत अपने नाम की है।
महज 13 वर्ष की उम्र में 50 हजार से अधिक यूजर वाले ऐप बनाकर उसने बिहार को ही नही वरन संपूर्ण देशवासियो को गौरवान्वित किया है। यहीं कारण है कि अमेरिका की एक नामी कंपनी गुड पीपल वेंचर्स ने अपने 51 % शेयर देकर शशांक को अपना सीईओ नियुक्त किया है। शशांक नवी कक्षा का छात्र है और इतनी कम उम्र में ही अनेको ऐप बनाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। गूगल का एसोसिएट एंड्रॉयड डेवलपर सर्टिफिकेट पाने वाला कम उम्र का विश्व का दूसरा शख्स है।वह कंप्यूटर के जरिये ब्रह्माण्ड के रहस्यों को जानने की इच्छा जताता है और अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहता है कि आज वो जिस मुकाम पर है उसके लिए मैंने किसी प्रकार की ट्रेनिंग नही ली बल्कि मोबाइल से इन्टरनेट के द्वारा यह संभव हो पाया है ।उनकी माँ संयुक्ता देवी बिहार के शेखपिर जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिशन ओपी के निकट एक हाई स्कूल की क्लर्क है।और अपने बेटे की प्रतिभा को देख उतसाहित है ।और बताती है कि बचपन से ही पढाई के बाद उसे मोबाइल से खेलने की आदत थी और इसी आदत ने उसे आज इस मुकाम पर पहुँचाया है ।

Garima Singh: