गाँधी मैदान में अपने संबोधन के दौरान नीतीश ने कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन के दौरान नीतीश ने  कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की|

अपने संबोधन के दौरान नीतीश ने घोषणा की कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अतिपिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति को पूर्व की भांति लागू किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का विस्तार कर इस वर्ष से मदरसा शिक्ष बोर्ड के फौकानिया एवं मौलवी में प्रथम श्रेणी में उर्तीण छात्रों को मेधावृति का लाभ दिया जायेगा ।

नीतीश ने कहा कि बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों में शैक्षणिक सुधार हेतु राज्य निधि से मूलभूत सुविधाओं जैसे- क्लास रूम, पुस्तकालय, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए नई योजना लाई जाएगी|
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर वक्फ की भूमि पर बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें वक्फ कमेटी का कार्यालय, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, कौशल विकास केंद्र, कोचिंग सेंटर आदि की व्यवस्था होगी| नीतीश ने कहा कि जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा|

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का बजट बढ़ाकर प्रतिवर्ष 100 करोड़ किया जाएगा और मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक परित्यक्ता महिला आर्थिक सहायता योजना में सहायता राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा| साथ ही धुनिया, रंगरेज, दर्जी समूह के कल्याण के लिए विशेष योजना लाई जाएगी| नीतीश ने कहा कि दिव्यांगजनों की विशेष आवश्यकताओं के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग में एक अलग निदेशालय बनाया जाएगा|

AapnaBihar: