शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक किया जिसमें जिसमें बहुत बड़ी जानकारी दी गई । सतत विकास लक्ष्य के तहत राज्य सरकार ने यह तय किया है कि बोधगया में वह फाईव स्टार होटल खोलेगी तथा पटना स्थित सुल्तान पैलेस को हेरिटेज होटल में परिवर्तित किया जायेगा । आठ प्रमंडलों में विशेष सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा । इसके साथ ही टेक्सटाइल और लेदर पार्क का भी स्थापना किया जायेगा । हेलिकॉप्टर कनेक्टिविटी के लिए हेलीपोर्ट के निर्माण का भी प्रस्ताव है ।
राज्य सरकार ने एसडीजी कू तहत 2030 तक का विजन डॉक्यूमेंट केंद्र सरकार को भेजा है । इसमें अगले तीन वर्ष और सात वर्ष की योजनाएँ भी शामिल है।
एसडीजी के तहत सत्रह लक्ष्य हैँ । शून्य भूखमरी, बेहतर स्वास्थ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ पेयजल और सैनिटेशन, बिजली , श्रेष्ठ कार्य और आर्थिक विकास, उद्योग, नवाचार और आधारभूत संरचना, असमानता को दूर किया जाना, क्लाइमेट एक्शन, शांति, न्याय और मजबूत संस्थागत व्यवस्था तथा इन लक्ष्यों को हासिल किए जाने को ले साझेदार शामिल है।