पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। पीएमओ ऑफिस से इसके लिए हरी झंडी मिल गई है।
बता दें कि विवि की ओर से 1 से 24 सितंबर या अपनी सुविधा अनुसार समारोह में शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया था। गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन में प्रारंभिक खर्च के लिए 1.25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पटना विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूर किया गया।
विवि प्रशासन ने पहले 2017-18 में शताब्दी वर्ष समारोह के लिए पांच करोड़ का प्रावधान किया है। 1.25 करोड़ से शताब्दी वर्ष समारोह के पहले होने वाले सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स और दूसरे एकेडमिक कार्यक्रम होंगे। आयोजन के लिए समितियों के निर्माण के लिए सिंडिकेट कुलपति को ही अधिकृत कर दिया है।