खुशखबरी: बिहार क्रिकेट एशोसिएशन ने जारी किया सीनियर रणजी टीम के लिए संभावित क्रिकेटरों के नाम

बिहार क्रिकेट एशोसिएशन ने जारी किया सीनियर रणजी टीम के लिए चयनित किये गए सदस्यो के नाम, जिन्हें 25 अगस्त 2017 से 15 दिनों तक कैम्प में रहकर मोईनुल हक स्टेडियम में खेलना है।

ज्ञात हो कि बिहार के क्रिकेटरों का 16 वर्षों का वनवास खत्म हो गया था जब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बनी कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) की चार सदस्यीय कमेटी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की वेबसाइट पर नया संविधान अपलोड किया था, जिसमें बिहार सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को पूर्ण मान्यता दी गयी है। वहीं विदर्भ, मुंबई, सौराष्ट्र व बड़ौदा से पूर्ण मान्यता का दर्जा छीन लिया गया है। कमेटी ने यह स्पष्ट किया है कि एक राज्य में पूर्ण मान्यता प्राप्त एक ही संघ होगा।

बिहार रणजी टीम के संभावित टीम की सूची

1 कुमार आदित्य (पटना)

2 इंद्रजीत कुमार (पटना)

3 अभिनव कुमार (बेगूसराय)

4 निशित कुमार(बेगूसराय)

5 कुंदन कुमार(मुज़फ़्फ़रपुर)

6 विकाश यादव(भागलपुर)

7 अर्णव सिंह(नालंदा)

8 कैलाश यादव(मधुबनी)

9 मंगल महरूर(पटना)

10 राहुल (नवादा)

11   बासुकीनाथ (भागलपुर)

12 मृदुल(पटना)

13 विजय भारती (पूर्णिया)

14 रोहित राज (भोजपुर)

15 इमरान नज़ीर (सिवान)

16 पवन कुमार (मुज़फ़्फ़रपुर)

17 अब्दुल फरहत (सिवान)

18 प्रवीण कुमार (मधुबनी)

19 सचिन (खगड़िया)

20 राज सिंह नवीन (पूर्णिया)

21अशरफुद्दीन (शेखपुरा)

22 विकाश रंजन (मुज़फ़्फ़रपुर)

23 अश्फान खान (समस्तीपुर)

24 रेहान खान (पटना)

25 विवेक कुमार (पटना)

26 सतीश रॉय (पटना)

27 प्रेम रंजन पाठक (बेगुसराय)

28 अंशुमान गौतम (अरवल)

29 अमीर इरफान (दरभंगा)

30 प्रमोद यादव (नवादा)

31 गिरधर (समस्तीपुर)

32 अरविंद (सीतामढ़ी)

33 ईशान रवि (अरवल)

34 संतोष कुमार (भोजपुर)

35 राजेश सिंह (सुपौल)

AapnaBihar: