Bihar Board 10th Results: इस दिन जारी होंगे 10वीं के नतीजे

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की हाईस्‍कूल यानि 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बोर्ड अगले सप्ताह 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.biharboard.ac.in) पर चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 8 मार्च 2017 तक आयोजित की गई थीं.

 

आपको बता दें कि बोर्ड (BSEB) ने 30 मई को 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे जिसमें कुल 35 फीसदी छात्रों को ही सफलता मिली थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे। आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। ऐसे में अब यह देखना दिलचश्प होगा कि 10वीं का रिजल्ट कैसा रहता है।

AapnaBihar: