बीते दिनो यूपी में पेट्रोल पंपों पर चिप लगा कर कम पेट्रोल दिये जाने की खबर के बाद बिहार सरकार भी प्रदेश के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कराने जा रही है।
छापेमारी की योजना के अनुसार पहले चरण में छापामारी पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय जैसे शहरों में होगी।
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी पेट्रोल पंपों पर औचक छापेमारी करेंगे और इसकी जांच की जायेगी कि कहीं यहां भी चिप लगाकर कम तेल तो नहीं दिया जा रहा है। ऐसे बिहार में इस प्रकार चिप लगाकर काम तेल देने जैसी चोरी का अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरुरत है। इस छापेमारी के लिए टीम गठित कर चुनिंदा पेट्रोल पंप की जांच का आदेश दिया गया है।
छापेमारी कर जाँच करने का उद्देश्य यह है, उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, व उन्हें उचित मात्रा में पेट्रोल-डीजल मिले।