सीबीएसई ने गुरुवार को IIT, JEE मेन का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
IIT,JEE 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पेन-पेपर बेस्ड मेन एग्जाम 2 अप्रैल को जबकि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 8 और 9 अप्रैल को हुई थी।
– एग्जाम में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। CBSE ने गुरूवार को इसका रिजल्ट घोषित कर दिया है।
– रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर देखा जा सकता है।
पटना के अभयानंद सुपर-30 के 22 छात्रों में से 20 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 296 अंक लाकर ऋषभ संस्थान का टॉपर बना है। मेंटर अभयानंद ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।
जेईई मेन के ऑल इंडिया रैंक के आधार पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) सहित देश के अधिसंख्य नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। साथ ही आगे की एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
दो मई को संध्या पांच बजे तक बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ चार मई को शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 21 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।