उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। भाजपा किसी अन्य पार्टी के मदद के बगैर सरकार बना रही हैै। लेकिन युपी चुनाव के परिणाम आते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आता नजर आ रहा है। यूपी में भाजपा की जीत पर ट्वीटर वॉर छिड़ गया है। वह भी राजद सुप्रीमो लालू यादव और भाजपा नेता सुशील मोदी के बीच। उत्तर प्रदेश में भाजपा के रिकार्ड जीत से खुश बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जब चुटकी लेते हुए ट्वीटर पर लालू यादव से उनका हाल पुछा तब राजद सुप्रीमों लालू यादव ने अपने ही अंदाज में जवाब दे दिया।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू को टैग करते हुए पूछ लिया कि ‘का हाल बा ?’. इस पर तिलमिलाए हुए लालू ने अपने ही अंदाज में जवाब भी दे दिया। लालू यादव ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए चुटकी ली और कहा कि ‘ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ।
यूपी में लालू यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार किया था। इस दौरान कई सभाओं में लालू ने अखिलेश के लिए वोट मांगा थे। यही नहीं लालू ने गठबंधन की जीत का दावा किया था।