बिहार के लाल को दिया गया उत्तर प्रदेश के डीजीपी की जिम्मेदारी

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के पहले दिन बागडोर संभालते हुए बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के मोरौना गांव के मूल निवासी रहे रजनीकांत मिश्रा को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया है। अब बिहार के लाल के हाथों में यूपी के नागरिकों की सुरक्षा का पूरा दारोमदार होगा।नियुक्त आर के मिश्रा चार भाई और एक बहन है। अपने भाई बहनों में तीसरे स्थान पर है। इनकी शिक्षा-दीक्षा पटना में हुई है और इनके पिता पटना के साइंस कालेज में प्रोफसर थे। इनके बड़े भाई कांग्रेस के टिकट पर 1984 के दशक में गोपालगंज से चुनाव लड़ चुके है जबकि दूसरा टाटा में हार्ड का डॉक्टर है और चौथा हाई कोर्ट में अधिवक्ता है। जबकि गांव पर इनका भरा पूरा परिवार है। 85 वर्षीय इनके चाचा जीवित है और इनके भी तीन पुत्र है। जो गांव पर रहकर खेती बारी संभालने का कार्य करते है।मृदुभासी स्वभाव के रहने वाले नव नियुक्त डीजीपी का गांव से हमेशा लगाव रहा है और वर्ष में एक या दो बार गांव घूमने के लिए आते रहे है। यह हर कार्य में बखूबी निपुण बताये जाते है तथा बड़े ओहदे पर होने के उपरांत भी कभी अहंकार नही की आज भी गांव या परिचितों से आम लोगो की तरह मिलते-जुलते रहे है।बताया जाता है कि आर के मिश्रा क्रिकेट खेलने के अलावा तास के पत्तो में भी काफी माहिर खेलाड़ी माने जाते है।

AapnaBihar: