बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया 2018 का परीक्षा का कैलेंडर।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना ने सोमवार को वर्ष 2017-18 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया।

वर्ष 2018 में नये सत्र शुरू होने के पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं ले ली जायेंगी। इंटर परीक्षा, 2018 में 7-19 फरवरी तक, जबकि मैट्रिक की परीक्षा 21- 28 फरवरी तक ली जायेगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि, 2018 में 2 मार्च को होली है, इस वजह होली से पहले ही इन परीक्षाओं को ले लिया जायेगा।

परीक्षा के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक भरे जायेंगे फाॅर्म
बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दिया है। इंटर का परीक्षा फाॅर्म बिना विलंब दंड के तीन से 20 अक्तूबर तक और विलंब दंड के साथ 21 से 28 अक्तूबर तक भरा जायेगा।
वहीं, मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म 29 दिसंबर, 2017 से आठ जनवरी, 2018 तक भरा जायेगा, जबकि  नौ से 12 जनवरी तक विलंब दंड के साथ फाॅर्म भरा जायेगा।
pk: