पटना पुस्तक मेले में कलाकार अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे बिहार के पहचान में चार चांद लग रहा है।लेकिन इस मेले में एक ऐसी भी बेटी है जापानी श्यामा जो अपनी प्रतिभा से पिता के सपने को पुरा करने पहुंची है।
इस काम में मां और भाई भी जुड़े हैं। मैंने अपना पूरा जीवन इस कला के नाम लिख दिया है।
जापानी की पेंटिग पटना में खूब पसंद की जा रही है। मेड इन इंडिया की तरफ से जापानी पहली बार बिहार आई है। मेड इन इंडिया के सीईओ प्रशांत कहते हैं कि हम ग्रामीण क्षेत्र की कला को लोगों तक पहूंचाना चाहते हैं।