BSEB ने बीते गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा में कदाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुरे केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है। BSEB ने यह करवाई नवादा के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज में की है। यहां कल प्रथम पाली में हुयी फिजिक्स की परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार की शिकायत मिलने के बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
बोर्ड ने मामले में बेहद कड़ी कार्रवाई करते हुए यहां के केन्द्राधीक्षक , सहायक केन्द्राधीक्षक और परीक्षा कार्य में लगे 17 वीक्षकों को परीक्षा कार्य से मुक्त करने के साथ ही उनके निलंबन की कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है। यहां तैनात दो मजिस्ट्रेट का भी वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। सेंटर प्रभारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सेंटर पर पहली पाली में परीक्षा दे रहे 32 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया था। इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने यहां की परीक्षा ही रद्द करने का फैसला ले लिया।