कुछ देर पहले से आम लोगों के लिए तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से लेकर बांकी गुरुद्वारों में आम लोगों और स्थानीय नागरिकों के इंट्री पर रोक लगा दिया गया है। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सिर्फ पंजाबी और विदेशों से आये लोगो को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।
प्रकाशपर्व के मौके पर पटना साहिब गुरूद्वारे में आज सुबह से लोगों की भीड़ जुटी रही। बताया जा रहा है कि यह फैसला नगर कीर्तन पहुँचने के कारण से लिया गया है। नगर कीर्तन के कारण से पटना सिटी के गुरुद्वारों में काफी भीड़ बढ़ गयी है। आज करीब 6 लाख से अधिक लोगो ने गुरु के दरबार में मत्था टेका। गुरुद्वार में देश विदेश से आये लोगो के साथ स्थानीय लोगो की भीड़ इतनी बढ़ गई की पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती बन गई थी।