पटना साइंस कॉलेज के मैदान में बिहार के सभी इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक के छात्रो की अहम् बैठक हुई।

आज दिनांक 03/01/2017 को पटना साइंस कॉलेज के मैदान में बिहार के सभी इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक के छात्रो की अहम् बैठक हुई।

इस बैठक की अध्यक्षता तकनिकी छात्र संगठन के अध्यक्ष विशाल कुमार द्वारा किया गया। जिसमें छात्रों का कहना है कि विधुत विभाग द्वारा निकले गए बिहार राज्य में कनीय अभियंता की परीक्षा विभाग में बड़े स्त्तर पर धांधली हुई है उन छात्रों को भी पास कर दिया गया है, जिनका पंजीयन संख्या रोल नंबर बराबर है इस तरह 46 छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गयी है साथ ही जोइनिंग भी दिया जा रहा है। साथ ही छात्रों ने परीक्षा का जाँच उच्च स्त्तर पर करने एवं बहाली को अविलंब रोकने को लेकर विभागीय मंत्री विजेंद्र प्रशाद यादव का आवास का घेराव किया था फिर भी कोई निस्कर्ष नहीं निकला।

अंत में बिहार के सभी इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक की छात्र ने पटना साइंस कॉलेज में मीटिंग किया जिसमें सबके सर्वसम्मति से 06/01/2017 को राजेंद्रनगर टर्मिनल पर तकनीकी छात्र संगठन के बैनर तले रेल रोकने का आह्वान किया ।साथ में 09/01/2016 को बिहार के सभी इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक के छात्र पटना हाई कोर्ट जायेंगे।

pk: