मध्यप्रदेश सरकार बिहार में शराबबंदी के बाद क्राइम रेट पर रिसर्च कर रही है

दुनिया भर में बिहारी के शराबबंदी पर बात हो रही है और जल्द ही शराबबंदी कानून को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए मानव श्रृंखला बना विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है। शराबबंदी के बाद बिहार में क्राइम और रोड दुर्घटना में भारी कमी आने के बाद अब दुसरे राज्य भी शराबबंदी पर विचार करने लगें है।

 

मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे से पांच किमी के दायरे में आनेवाली शराब की सभी दुकानों को अगले वित्त वर्ष से बंद करने का फैसला किया है. वहीं, राज्य सरकार ने अब शराब की दुकानों को लगातार खरीदारी करनेवालों का रेकॉर्ड रखने को कहा है. मध्य प्रदेश सरकार बिहार में शराबबंदी के बाद क्राइम रेट पर रिसर्च कर रही है, ताकि इस बारे में सही फैसला लिया जा सके.

AapnaBihar: