जिस दिन का इंतेजार बिहार के तमाम वेब सोशल पोर्टल से जुड़े लोग इतने दिनों से कर रहे थे, आज वो दिन आ ही गया। जी हाँ! मौका था, दस्तूर था और संकल्प भी कि इस रिवाज को भी पूरी लगन और तन्मयता से सम्पूर्ण जाए।
8 जनवरी 2017 के इस खास दिन को आपके ‘आपन बिहार’ की टीम ने एक और मंजिल तय की है। आप अब बिहार की ख़बरों और तस्वीरों से हमेशा जुड़े रह सकते हैं, बस एक ऐप्प के जरिये।
गौरतलब हो कि ‘आपन बिहार‘ का यह ऐप्प बिहार के किसी भी सोशल साइट के द्वारा जारी किया गया पहला ऐप्प है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aapnabihar.kbcdindia.aapnabihar
ऐप्प को लॉन्च किया फ़ोर्ब्स द्वारा दुनिया के टॉप 30 उद्द्यमियों में शामिल शख्सियत श्री शारद विवेक सागर जी ने।
ऐप्प लॉन्च करते हुए वो काफी उत्साहित दिखे तथा इस बेसिक ऐप्प से हुए शुरुआत की तारीफ़ भी की। पहले जहाँ आपतक तस्वीरें पहुँचाने के लिए हमें किसी ब्राउज़र या सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सहारा लेना पड़ता था, वहीं अब ये पहुँच आप तक एक ऐप्प के जरिये ही मुमकिन हो पाया है। इस ऐप्प पर आपको हमारे वेबसाइट और फेसबुक पेज पर उपलब्ध सारी सामग्री एकसाथ एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई जा रही है।
https://youtu.be/oqzHxsn_eE0
ऐप्प लॉन्च करते हुए मि. शरद सागर ने सन्देश देते हुए कहा कि “बिहार की सकारात्मक ख़बरों और तस्वीरों को सामने लाने का काम जो ‘आपन बिहार’ करता आया है अब उसने एक और सकारात्मक पहल की है जिससे आप भी आसानी से जुड़ सकते हैं।”