बिहारियों का जलवा हरेक क्षेत्र में है इसका एक और प्रमाण।
बीते सोमवार को आईआईएम के द्वारा कैट 2016 के परिणामों की घोषणा कर दी। इस साल की परीक्षा में भी इंजीनियरिंग के छात्रों का ही दबदबा देखने को मिला।
इस साल 20 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) में पटना कंकड़बाग कांटी फैक्ट्री निवासी नवनील नीरड को 98.86 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है।
नवनील ने लुधियाना से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक किया है। वहीं कंकड़बाग के ही अशोक नगर के एक अन्य अभ्यर्थी पुनीत राज को 97.99 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ। जबकि एनआईटी (पटना) के कंप्यूटर साइंस के छात्र व हैदराबाद निवासी जीए रोहित कुमार को 97 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। हालांकि साल 2016 में हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में कई बदलाव किए गए थे, ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बराबर का मौका उपलब्ध कराया जा सके और डेटा इंटरप्रेटेशन क्षमता का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सके। हालांकि इन बदलावों का फायदा दिखाई नहीं दिया।