​23 जनवरी का दिन पूर्णिया के आमजन और वहाँ के एसपी सहित पुलिसबल के लिए बेहद रोमांचक रहा। यह रोमांचक न होकर खतरनाक भी हो सकता था, मगर एसपी श्री निशांत तिवारी के सूझबूझ के बदौलत इसे रोमांचक की श्रेणी में ही रखा जाना चाहिए। 



दरअसल पूर्णिया में एक चीते के घुसने की खबर आयी और तुरंत ही प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक्शन लिया। चीते के आसपास भीड़ न इकट्ठी होने देने से लेकर ट्रैफिक का रुख मोड़ने तक। रास्ते में आने वाले तमाम घरों और दुकानों को बंद कराया गया। 



पूर्णिया एसपी के फेसबुक वाल पर शेयर हुए पोस्ट के मुताबिक सभी नागरिकों को सुरक्षित बचाया जा चूका है। पटना से रेस्क्यू टीम पहुँचने तक पुलिसबल ने सफलतापूर्वक चीते से शहर को और शहर से चीते को बचा के रखा। 



गौरतलब हो कि हिमालय के तलहटी क्षेत्र से 23 जनवरी को एक चीता नदी के तीर के रास्ते शहर में घुस आया था जिसे रेस्क्यू टीम के साथ पटना भेजा जा चूका है।

आईपीएस निशांत तिवारी के कैमरे से कुछ तस्वीरें।

नेहा नूपुर: पलकों के आसमान में नए रंग भरने की चाहत के साथ शब्दों के ताने-बाने गुनती हूँ, बुनती हूँ। In short, कवि हूँ मैं @जीवन के नूपुर और ब्लॉगर भी।