रोहतास के औद्योगिक क्षेत्र के नाम से विख्यात डालमियानगर में रेल कारखाना खोलने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। इस आशय का पत्र वित्त राज्यमंत्री राजेन गोहाई ने सासाराम सांसद छेदी पासवान को भेजा है।
गौरतलब है कि रेलवे ने यहां बैगन बोगी रिपेयरिंग कारखाना हेतु 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। यह कारखाना रेलवे द्वारा क्रय किए गए रोहतास उद्योग समूह परिसर के स्टील फाउण्ड्री में लगाया जाएगा। इसके लिए लगभग 100 एकड़ जमीन का प्रावधान रखा गया है।
तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने परिसमापन में चल रहे 220 एकड़ क्षेत्र में फैले रोहतास उद्योग परिसर को रेलवे द्वारा 2007 में क्रय किया था। 2009 में लोकसभा चुनाव के पूर्व यहां तत्कालीन रेल मंत्री ने 32.5 टन क्षमता के बैगन बोगी निर्माण कारखाना की आधारशिला रखी थी। लेकिन यूपीए दो सरकार में इसकी निविदा को रद्द कर दिया गया। उसके बाद छेदी पासवान ने इसकी पहल की। उपेंद्र कुशवाहा भी सांसद बनने के बाद इसके लिए आवाज उठाई।
मालूम हो कि कारखाना खुल जाने से रोहतास जिले के हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने की उम्मीद बढ़ जायेगी। आसपास के लोगों को अपना निजी कारोबार चलाने का भी अवसर मिलेगा। कई वर्षो से सन्नटा में पसरा औद्योगिक क्षेत्र डालमियानगर फिर से गुलजार होगा।