बिहार में ईन दिनों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। एक तरफ कालचक्र पूजा तो दूसरी तरफ 350वाँ प्रकाशोत्सव आरंभ होने वाली है।
कुछ दिनों पहले बिहार आएं बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा और आज बिहार पहुंची भूटान की महारानी तासी दोरजी वांवोवंगचुक।
प्रकाशपर्व पर पटना आईये जरूर, समारोह की भव्यता और तैयारी देख दिल खुश हो जायेगा
सूत्रो के मुताबीत भूटान से ड्रूक एयरवेज की फ्लाइट से गया एयरपोर्ट दोपहर को उतरीं। वहां से कड़ी सुरक्षा के साथ वे बोधगया पहुंची। देर शाम महाबोधि मंदिर में पूजा की और फिर रॉयल भूटान मंदिर गईं। शुक्रवार की सुबह आठ बजे महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। जानकारी के मुताबिक वे दलाई लामा से भी मुलाकात करेंगी..!