पटना. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पटना के निर्माण की लागत अब 331.61 करोड़ रुपये हो गयी है. पहले इसके निर्माण की योजना 220.51 करोड़ रुपये थी. इस बस पड़ाव को हुडको से लोन लेकर निर्माण कराया जायेगा. राजधानी के पहाड़ी पर राज्य सरकार द्वारा 25.02 एकड़ भूमि पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जाना है. राज्य मंत्रिपरिषद ने बस टर्मिनल के निर्माण के लिए दो जनवरी, 2014 को 220.02 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी थी.
विभाग के अनुसार बुडको इसका निर्माण करायेगा. इसके लिए हुडको से ऋण लेने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. बुडको ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया आरंभ की है. अब इस योजना का टेंडर कॉस्ट 275.21 करोड़, सेंटेज 6.9521 करोड़, एप्लीकेशन फी 1.2078 करोड़ और इस अवधि का ब्याज 48.2406 करोड़ रुपये हो गया है.