समस्तीपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव पुनासा की रहने वाली बेटी शिंजनी कुमारी ने एक बार फिर जिले एवं बिहार का नाम रौशम किया है । नारी सशक्तिकरण का उदाहरण बानी शिंजनी पर गांव वाले खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
उन्होंने ने एक अंग्रेजी दैनिक से पत्रकारिता के छेत्र में अपना कैरियर शुरू किया । इसके बाद अपनी म्हणत से एक के बाद एक मुकाम हासिल किया । अब वह पेटीएम की सीईओ बनने बनने वाली है । पेटीएम की सीईओ बनने की सुचना मिलते ही गांव के लोग काफी खुश हैं ।
उनके पिता विजय कुमार , कोल् इंडिया धनबाद में डिप्टी चीफ मेनेजर के पद से रिटायर हैं। वे बताते हैं कि शिंजनी बचपन से ही प्रतिभाशाली थी । लक्खीसराय से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद पटना विमेंस कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए की पढाई की । इसके बाद उसने अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के लीडेन जॉनसन स्कूल से पब्लिक पालिसी में एमए की पढाई की । उसने आरबीआई में डिप्टी जीएम का पद हासिल किया उसके बाद उसके कामयाबी का सिलसिला चलता रहा ??