बिहार कर्मचारी चयन आयोग / बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Bihar Staff Selection Commission – Bihar SSC / BSSC) ने म्युनिसिपल मैनेजर (Municipal Manager) के 152 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 19 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन / म्युनिशिपल मैनेजमेंट में MBA होनी चाहिए.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 9300-34800/- ग्रेड पे Rs. 4200/- वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. वर्ग आयु सीमा
1 सामान्य (अनारक्षित) रुपये 750/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग रुपये 750/-
3 अनुसूचित जाति रुपये 200/-
4 अनुसूचित जनजाति रुपये 200/-
नोट: आवेदन शुल्क चालान के माध्यम से या ऑनलाइन जमा करना है.
आयु सीमा:1 अगस्त, 2015 तक
क्र.सं. वर्ग आयु सीमा
1 सामान्य (अनारक्षित) 21 से 37 वर्ष
2 अन्य पिछड़ा वर्ग 21 से 40 वर्ष
3 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 21 से 42 वर्ष
4 महिला अभ्यर्थी 21 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
बिहार कर्मचारी चयन आयोग / बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Bihar Staff Selection Commission – Bihar SSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी Bihar SSC की आधिकारिक वेबसाईट www..bssc.bih.nic.in पर लॉग-इन कर 19 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.